अपराध

ब्रेकिंग न्यूज : सनकी प्रेमी ने प्रेमिका पर हमला कर गला रेतकर किया घायल, प्रेमिका ने संघर्ष कर बचाई जान, ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जिले के घुघली थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह प्रेमिका पर प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में युवती के गर्दन और हाथ चाकू से कट गया। युवती के चीखने चिल्लाने पर इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर अवस्था में घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी युवक को भीड़ के द्वारा बंधक बनाया गया है।  इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया की आज मंगलवार सुबह घुघली क्षेत्र के बारीगाँव में एक युवक ने एक युवती पर धारदार हथियार से हमला किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, युवती का इलाज कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल